लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की मुश्किलें बढ़ने लगी है। चुनाव को लेकर सहयोगी दल बीजेपी पर सीटों के बंटवारे और अपनी मांग का दबाव बना रहे हैं। इसके साथ ही, सहयोगी दलों ने कुछ सीटों पर अपनी दावेदारी भी पेश करनी शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें : हजरतगंज के बाद अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन
सूत्रों का दावा है कि, सुभासपा, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी ने एक साथ मिलकर अपनी सीटों की डिमांड बीजेपी के सामने रख दी है। आपको बतादें, आगामी चुनाव में सुभासपा ने 3 सीटों (चंदौली, गाजीपुर और घोसी) पर अपनी दावेदारी की है। वहीं, अपना दल एस ने 5 सीटों (मिर्जापुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, फतेहपुर और जालौन), इसके साथ ही, यूपी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद की निषाद पार्टी ने पूर्वांचल की सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की गई है। गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए मिशन-80 यानी 80 में 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इसे पूरा करने के लिए उसने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके अलावा पार्टी ने हर लोकसभा सीट और 270 विधानसभा सीटों पर अपने विस्तारक नियुक्त कर दिए हैं, साथ ही हारी हुई सीटों पर जीत के लिए अलग से केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। अब देखना ये होगा कि, बीजेपी और उनकी सहयोगी दलों के बीच सीटों को लेकर शुरू हुई दावेदारी क्या नया मोड़ लेती है।