आईपीएल2024: पिछला आईपीएल सत्र 2023 चोट के कारण न खेल पाने वाले श्रेयस अय्यर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज गुरूवार को केकेआर के टीम प्रबंधन ने यह घोषणा की कि, श्रेयस अय्यर वापस से कप्तानी की भूमिका में नजर आयेंगे और उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान रहे नीतीश राणा को टीम का उपकप्तान चुना गया है।
अब तक दोनों खिलाड़ी कप्तानी में विफल रहे
आपको जानकारी देते चले कि, श्रेयस पीठ में चोट के चलते आईपीएल का 15वां संस्करण नहीं खेल पाये थे। श्रेयस वर्ष 2022 से केकेआर के कप्तान हैं और उनकी गैरमौजूदगी में नीतीश राणा कार्यवाहक कप्तान बनाये गए थे। लेकिन केकेआर के लिए न तो श्रेयस सफल हुए और न ही नीतीश राणा। श्रेयस की कप्तानी में केकेआर को 14 मैच में मात्र 6 मैचों में जीत मिली और वहीं नीतीश राणा की कप्तानी में भी पिछले साल कोलकाता 7वे पायदान पर रही। सीनियर होने के नाते केकेआर टीम प्रबंधन ने एक बार फिर श्रेयस पर अपना भरोसा दिखाया है। श्रेयस को आईपीएल 2024 के लिए कप्तान और नीतीश राणा को उपकप्तान चुना गया है। इस पर केकेआर के नये मेंटर और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी श्रेयस और नीतीश को शुभकामनाएं देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया है।