लखनऊ: BSP प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीते दिनों में अपना उत्तराधिकारी बनाया.उत्तराधिकारी बनते और BSP के युवा चेहरे के रुप में उतरे आकाश आनंद अब साल 2024 को लेकर रणनीति तैयार करने में लगे हुए है.
लखनऊ: आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्रा लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव,उपयुक्त सीटों की तलाश को लेकर की जा रही चर्चा.
लोकसभा चुनाव में BSP पार्टी करने जा रही नया प्रयोग.
आकाश आनंद के लिए बिजनौर सीट पर किया गया विचार. #lucknow #mayawati #RedAlert #Dunki pic.twitter.com/b5YjgOWYto— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 18, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव में BSP पार्टी नया प्रयोग करने जा रही है. आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्रा चुनाव लड़ सकते हैं. उपयुक्त सीटों की तलाश को लेकर चर्चा की जा रही है.आकाश आनंद के लिए बिजनौर सीट पर विचार किया गया है.इसी सीट से मायावती पहली बार लोकसभा पहुंची थीं.इस सीट पर दलित, मुस्लिम वोटर की संख्या अधिक है.सतीश मिश्रा के लिए अकबरपुर सीट पर विचार चल रहा है.विश्वनाथ पाल के लिए अयोध्या, अंबेडकर नगर सीट पर मंथन जारी है.