लखनऊ : शराब के शौकीन लोगों को प्रदेश सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति के अंतर्गत यूपी में हवाईअड्डों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर प्रीमियम ब्रांड की शराब बेचने की अनुमति दे दी है। इतना ही नहीं सरकार ने, प्रदेश में वाइन प्लांट लगाने की भी अनुमति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें : Relationship TIPS: हेल्दी रिलेशनशिप बनाने के लिए अपनायें ये 5 उपाय
मिली जानकारी के मुताबिक, नई नीति में प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग से 50 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ही सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। आपको बतादें, आबकारी की नई नीति के अंतर्गत सरकार ने लाइसेंस फीस में 10 फीसदी की बढोतरी के साथ ही हर फुटकर दुकानदार को डिजिटल पेमेंट की सुविधा देना भी अनिवार्य कर दिया है।