आईपीएल2024: 10 टीमों के बीच 333 प्लेयर्स को लेकर अपनी अपनी टीम में शामिल करने की होड़ आज से शुरू हो चुकी है। दरअसल आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 और 20 दिसंबर 2 दिन तक चलेगा। आईपीएल इतिहास में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाडी बन गए हैं। शाहरुख की टीम केकेआर ने उन्हें 24.75 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा स्टार्क के ही हमवतन ऑस्ट्रेलियायी कप्तान पैट कमिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है। पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में स्टार्क के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।

डैरिल मिचेल और रचिन रवींद्र के आने से सीएसके मजबूत

विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डैरिल मिचेल और रचिन रवींद्र को सीएसके ने क्रमशः 14 करोड़ और 1.80 करोड़ रकम में अपनी टीम में शामिल करके अम्बाती रायडू की कमी को पूरा कर लिया है। हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया तो वही विश्वकप फाइनल में भारत को उदास करने वाले ट्रेविस हेड को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। पिछले साल आईपीएल में शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक 4 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते दिखेंगे। इसके अलावा कुछ बड़े नाम स्टीव स्मिथ, मनीष पाण्डेय और करुन नायर हैं, जिनको कोई खरीददार नहीं मिला है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *