लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय मलिहाबाद से महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में साइकिल रैली निकाली गई। मलिहाबाद संगठन के कार्यालय प्रभारी सचिन यादव उर्फ राहुल यादव समेत सैकड़ों युवा साथी इस रैली में मौजूद रहे साइकिल रैली प्रदेश कार्यालय दशहरी होते हुए दुबग्गा पहुंची, जिसको संगठन के लखनऊ जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया  प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार जनविरोधी फैसले ले रही है और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार जनविरोधी फैसले ले रही है और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर प्रदेश सचिव शालिक राम यादव, जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल रावत, आलोक यादव, वीर सिंह यादव समेत सैकड़ों युवा किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: जंगल में मिला अज्ञात युवक का शव, नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका

दरअसल, महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में शनिवार को कार्यकर्ता मलिहाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय पर एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने गैस और पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ाए जा रहे दामों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। जिला अध्य्क्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार मदमस्त है।  आम जनता की परवाह किए बगैर तेजी से पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।  देश के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।  सरकार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ साबित हुई है। बढ़ती महंगाई से आम आदमी पर भार बढ़ रहा है।  महंगाई के चलते आम व्यक्ति को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल होता जा रहा है।  इसी के चलते शनिवार को ये रैली निकालकर सैकड़ों किसान और युवा बेरोजगार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *