PARLIAMENT :संसद परिसर में इन दिनों शीतकालीन सत्र चल रहा है। और इसी बीच संसद में सांसदों के हंगामे भी अपने चरम पर है। ।हाल ही में विपक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर राजनीती के गलियारों में जमकर विवाद हो रहा है। दरअसल TMC के सांसद कल्याण बनर्जी 100 से ज्यादा सांसदों के सामने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहें हैं। वही इस मामले पर PM मोदी ने भी दुःख जताया है। NDA के नेताओं का कहना है कि , यह बेहद ही शर्मनाक है।वही अब इस मामले पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने भी अपनी सफाई में कहा है कि, वह सिर्फ अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर रहें थें उनका मक्सद किसी की भावनाओं को ठेस पहुचानां नहीं था।
आपको बता दें कि , जब से संसद परिसर में सेंध लगने की खबर आयी है। तब से विवाद रुकने का नाम ही ले रहा। राजयसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों से अब तक 100 से ज्यादा सांसद निलंबित किये जा चुके हैं। जिसके बाद से विपक्ष में नाराजगी साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। संसद परिसर के बहार से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे TMC सांसद कल्याण बनर्जी राजयसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ की नकल करते हुए नजर आ रहें हैं। इस वीडियो को देख धनखड़ बेहद ही नाराज दिखें। उन्होंने कहा क़ि, यह शर्मनाक, हास्यास्पद, अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना की वीडियोग्राफी कर रहा है। अब वही इस मामले पर बनर्जी का भी बयान आया है उन्होंने कहा है कि, मैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा सम्मान करता हूं. मेरा उनको ठेस पहुंचाने का कोई ईरादा नहीं था। जहां तक बात मिमिक्री की है तो ये तो एक कला है।