Politics :कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने एक्स पर पोस्ट के जरिये बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे को उठाया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, देश के युवा पूछ रहें हैं की प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने के वादे हुए थें। कहां गयें वो वादे ? भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफ़र इतना जटिल क्यों हो गया है ?”
युवा पूछ रहा है 2 करोड़ नौकरियां कहां गई? खड़गे ने BJP सरकार पर किया हमला…#SajiniShindeKaViralVideo #BJPGovernment #GoBackModi #SalaarBoxOffice #दबदबा_जूते_की_नोक_पे pic.twitter.com/wIZU0z8CYk
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 24, 2023
खड़गे ने कहा कि देश में बेरोजगारी सबसे ज्वलंत मुद्दा है। ‘ जुलाई 2022-जून 2023 के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) का हवाला देते हुए कहा, “15-29 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत है। ” पीएलएफएस डेटा का हवाला देते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में 15-19 वर्ष के आयु वर्ग में ग्रामीण बेरोजगारी जुलाई 2022-जून 2023 की अवधि में 8.3 प्रतिशत थी, जबकि इस अवधि में इसी श्रेणी के लिए शहरी बेरोजगारी 13.8 फीसदी थी। इस पोस्ट में खड़गे ने आगे कहा, “MSME सेक्टर को बर्बाद कर, करोड़ों युवाओं की नौकरियाँ छीन, उनका भविष्य क्यों उजाड़ा गया ?’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस पोस्ट से पहले भी कोंग्रस अध्यक्ष, बीजेपी सरकार पर सविधान और लोकतंत्र को ख़त्म करने का आरोप लगया है। वे इस आरोप में कहते हैं कि, सविधान और लोकतंत्र को बचने के लिए ही हम लोगों ने INDIA गठबंधन बनाया है।