मथुरा: ठंड शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर भी दिखने लगा है। आज सुबह मथुरा में कोहरे के कारण छाता तहसील के नायब तहसीलदार की गाड़ी और स्कूल बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बोलेरो चालक को निकाल कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक, छाता थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एंजेल पब्लिक स्कूल की बस गोवर्धन रोड की तरफ से गांवों के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वहीं दूसरी ओर, सामने से नायब तहसीलदार, छाता की बोलेरो गाड़ी का चालक उन्हें लेने के लिए उनके आवास जा रहा था। तभी रास्ते में घना कोहरा होने के कारण बोलेरो और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई। स्कूली बच्चे और बस चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन बोलेरो चालक की हालत नाजुत बानी हुई है। उसे इलाज के लिए भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।