Stock Market: आज भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर हरे निशान पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुँच गए। सेंसेक्स 701 अंकों के उछाल के साथ 72,038 और निफ्टी 206 अंकों के उछाल के साथ 21,647 अंकों पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : Arthritis: आर्थराइटिस से हैं परेशान, तो ठंड में बरतें ये सावधानी
आज बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते ये तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्सइंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला। जबकि ऑयल एंड गैस, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ और 3 गिरकर, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 40 शेयर तेजी के साथ और 10 गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले सेंसेक्स बुधवार को 700 अंक से अधिक चढ़कर 72,000 अंक के स्तर को पार कर गया था।