POLITICS : महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरे पर आक्रमक रूप देखने को मिला। जहां वे एक अधिकारी को फटकार लगाते हुए नजर आ रही हैं। दरसल केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय दौरे पर निकली हुई थीं।जहां एक बुजुर्ग रिटायर्ड टीचर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचा। और उसने बताया कि ,अपने बकाया एरियर के भुगतान के लिए वह कई महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ऑफिस के चक्कर काट रहा है। फिर भी, कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ये सुनते ही स्मृति ईरानी ने तुरंत DIOS को फोन लगाकर फटकार लगाई।
स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज जब वे अमेठी के रामदैपुर गांव में पहुंची थीं। तब उनके पास एक बुजुर्ग रिटायर्ड टीचर पहुंचे। बुजुर्ग ने कहा कि वह अपने बकाया एरियर के भुगतान के लिए कई महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। बुजुर्ग की शिकायत सुनते ही स्मृति ईरानी तुरंत अधिकारी को फ़ोन लगाकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि, आप मुझसे 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्या हाल किया होगा? आगे बढ़ते हुए वे कहतीं हैं, योगी सरकार भी चाहती है कि लोगों को उनका हक मिले। इसलिए आप रिटायर्ड टीचर को उनका हक जल्द से जल्द दीजिए और थोड़ी मानवता दिखाइए। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमे देखा जा सकता है कि, किस तरह से आसपास के अधिकारी चौकन्ने नजर आ रहें हैं।