Weather : इन दिनों उत्तर प्रदेश में हड्डियां गलाने वाली सर्दी और घने कोहरे ने सभी को परेशान कर रखा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लगातार तीसरे दिन भी धूप का नमो निशान नहीं है। लखनऊ, कानपुर समेत कई इलाकों में घने कोहरे के चलते दृश्यता शून्य तक गिर गई। शनिवार की सुबह शुरू हुई शीत लहर और घने कोहरे ने ठिठुरन और बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: जाने, कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़ें अपना राशिफल
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार से लेकर अगले 2 से तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा तो कहीं कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है, नए साल पर भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
30 जिलों में कोहरे का रेड अलर्ट:-
मौसम विभाग ने सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी एवं आसपास के इलाकों में शीत दिवस होने के आसार हैं साथ ही घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में छाया रहेगा घना कोहरा:-
बांदा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।