अयोध्या: आज रामनगरी में अयोध्या के पहले अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्द्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। महर्षि वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्द्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि, आज के ही दिन, 1943 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था आज़ादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर, आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मेरठ नगर निगम बोर्ड बैठक में जमकर चले लात घूसे, बीजेपी और विपक्षी पार्षद आपस में भिड़े।
प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ से केदारनाथ तक के सृजन की चर्चा की। उन्होंने कहा, विकास से विरासत को संजोकर भारत को विकसित बनायेंगे। दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम, इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा। मोदी जी ने देश को भावुक कर देने वाला सन्देश देते हुए कहा कि, प्रत्येक भारतीय को 22 जनवरी को दीपावली मनानी चाहिए क्योंकि उनके आराध्य प्रभु श्री राम वापस अयोध्या आ रहे हैं। सभी लोग अपने घरों में दीपक जलायें और प्रभु श्री राम का स्वागत करें। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि, रामभक्त 22 जनवरी को अयोध्या न आयें,23 के बाद आयें और व्यवस्था में सहयोग करें। देश को आगे सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, लोग कहते हैं मोदी की गारंटी क्या है, उनको मेरा जवाब है कि, मोदी जो कहता है,उसके लिये अपना जीवन खपा देता है,दिन रात एक कर देता है प्रभु श्री राम के चरणों में प्रणाम,सियावर रामचन्द्र की जय ,भारत माता की जय।