मेरठ: आज मेरठ नगर निगम बैठक के दौरान जमकर हंगामा हो गया। बैठक में ही भाजपा और विपक्षी सपा और बसपा पार्षद आपस में भिड़ गये। मामला बहसबाजी से बढ़कर इतना आगे चला गया कि मारपीट की नौबत आ गयी। सूत्रों के अनुसार खबर यह है कि, बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ सपा और बसपा के पार्षदों ने धक्का मुक्की की, जिसके बाद भाजपा के सभी पार्षद भड़क गए और सपा और बसपा के पार्षदों को दौड़ा दौड़कर पीटा।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ “अयोध्या धाम” का भव्य उद्द्घाटन
मारपीट की इस घटना में मुख्य रूप से वार्ड न. 36 से बसपा पार्षद आशीष चौधरी और वार्ड न. 31 से सपा पार्षद कुलदीप उर्फ़ कीर्ति घोपला को भाजपा पार्षदों ने दौड़ा दौड़कर पीटा। नगर निगम की बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षद रेखा सिंह ने मुस्लिम वार्डो में हाउस टैक्स की कम वसूली की बात शुरू की तो एआईएमआईएम के पार्षद फजल करीम ने विरोध शुरू कर दिया। इसी मामले को शांत करने के लिए जब बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज खड़े हुए तो सपा और बसपा पार्षदों ने उनके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। जिसके बाद सदन कुश्ती के मैदान में तब्दील हो गया। मारपीट की घटना के बाद महापौर हरिकांत अहलूवालिया और नगर आयुक्त डॉ अमित पाल शर्मा ने नगर निगम बोर्ड बैठक को समाप्त कर दिया।