लखनऊ। लखनऊ के ओमेक्स सिटी के पास स्थित मेपल डिलाइट में रविवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय बैठक व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।मुख्यवक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा राकेश मेहतो ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की डगमगाती अर्थव्यवस्था पर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि हमारे समाज की जितनी जनसंख्या है उसके अनुसार भागीदारी नही मिल पा रही है। समाज तभी आगे बढ़ पायेगा जब समाज के लोग शिक्षित होंगे इसके लिए हम लोगो के प्रत्येक व्यक्ति को आगे को चहिये कि आपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें।इसके लिए उन्होंने एक नारा भी दिया कि आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को पढ़ायेंगे।

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय में किसान मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने उद्बोधन में समाज के लोगों से कहा कि अपने इतिहास को जानो कि हमारे पूर्वजों ने कितना संघर्ष किया था।और कुछ लोगों ने कूटरचित रचना करके सत्ता हथिया ली।इसके लिए अब समाज को एकजुट होकर संघर्ष कर्म चाहिए इससे सत्ता में भागीदारी मिल पाएगी।प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश मे अपने समाज के कई संगठन चल रहे है जिससे समाज की ताकत क्षीण हो रही है जिसके चलते समाज का अहित हो रहा है इसलिए समाज के सभी संगठनों को एक मंच पर आ जाना चाहिए क्योंकि जब सभी लोग संगठित तभी समाज का विकास हो पायेगा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *