Ram Mandir : इस साल 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसे लेकर अयोध्या में तैयारियां तेज हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख के एलान के साथ ही इसपर सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया था। वहीं अब कांग्रेस नेता उदित राज की ओर से दिए गए एक विवादित बयान ने सियासी पारे को और बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें : वाराणसी: महिला की हत्या से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राम मंदिर और पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मतलब पाँच सौ वर्ष बाद मनुवाद की वापसी हो रही है, बीजेपी केवल दिखावा कर रही है। बीजेपी संविधान को नहीं मानती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई राजा हैं क्या? अयोध्या में मीरा के घर जाने पर पीएम के दौरे पर उदित ने कहा कि वह लाभार्थी नहीं निषाद के घर गए थे। आपको बतादें, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश में करीब 2400 लोगों को निमंत्रण भेजा जा चुका है, वहीं इस समारोह में करीब 6 हजार लोगों के आने की संभावना है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *