Weather: यूपी का मौसम धीरे-धीरे कर और सर्द होता जा रहा है। पहले के मुताबिक, घने कोहरे से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन न्यूनतम तापमान कम होने से गलन का असर ज्यादा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दिन बीतने के साथ कहीं-कहीं मौसम खुलेगा। अगले दो-तीन दिन के अंदर कई जगहों पर बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
यह भी पढ़ें : Horoscope: कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़ें अपना राशिफल
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, फतेहगढ़, उरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, प्रयागराज, फतेहपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुर्सतगंज, गाजीपुर और अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन इस दौरान कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है। राजधानी में सोमवार को दिनभर हवा चली, इस दौरान बीच में कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन वह ठंड के आगे पूरी तरह से बेअसर रही। कल दिन का पारा 18.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा।