Ram Mandir: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके चलते वह चर्चा का विषय बना हुआ है। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में छाए रहने वाले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “जहां पर हमने 500 साल बैठकर क़ुरान ए करीम का ज़िक्र किया हो, आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है। मस्जिदों को लेकर साज़िश हो रही है।

यह भी पढ़ें : Transfer: यूपी में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई अधिकारी हुए साइडलाइन

आपको बतादें, एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन औवैसी ने ये भड़काऊ बयान दिया है। पहले तो उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, “नौजवानों मस्जिद को आबाद रखो, हमारी मस्जिदें हमसे छीन ली गईं। तुमसे मैं कह रहा हूँ, वहां पर क्या हो रहा है, ये सब आप देख रहे हो। नौजवानों क्या तुम्हारे-हमारे दिलों में तकलीफ़ नहीं होती? कहीं ऐसा न हो कि मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं।” औवैसी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे राम मंदिर पर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि, “जहां पर हमने 500 साल बैठकर क़ुरान ए करीम का ज़िक्र किया हो, आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है। नौजवानों क्या तुमको नहीं दिख रहा कि अभी हमसे तीन-चार और मस्जिदों को लेने की साज़िश हो रही है। ये जो ताक़तें हैं तुम्हारे दिल से इत्तेहाद को निकालना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आज का नौजवान जो कल का बूढ़ा होगा, वो अपने दिमाग को आगे रखकर जोर डालकर सोचेगा कि किस तरीक़े से मुझे अपने आपको, अपने ख़ानदान को, अपने शहर को अपने मोहल्ले को बचाना है।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *