उत्तर प्रदेश: नए साल की शुरुआत के साथ ही देश में एक नया विरोध भी शुरू हो गया है। ‘हिट-एंड-रन’ दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून के प्रावधान के खिलाफ ट्रक-मोटर चालक सड़क पर उतर आए हैं। चालक कल से लगातार सरकार और इस नए नियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उनकी हड़ताल को विपक्षी दलों का समर्थन मिलने लगा है, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा एलान करते हुए वाहन चालकों के आंदोलन का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी का राम मंदिर को लेकर भड़काऊ बयान, कहा: हमारी मस्जिदें हमसे छीन ली गईं
संसद द्वारा हाल में पारित भारतीय न्याय संहिता में "हिट एंड रन" दुर्घटना के मामले में 10 वर्ष की सजा और 7 लाख रुपए अर्थदंड का प्रावधान किया है ,यह कहीं से भी न्यायोचित नहीं है!
कोई भी ड्राइवर ऐसी घटना जानबूझ कर नहीं करता और मैं देशभर में हो रहे वाहन चालकों के आंदोलन का समर्थन…
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 2, 2024
आपको बतादें, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘संसद द्वारा हाल में पारित भारतीय न्याय संहिता में “हिट एंड रन” दुर्घटना के मामले में 10 वर्ष की सजा और 7 लाख रुपए अर्थदंड का प्रावधान किया है ,यह कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। कोई भी ड्राइवर ऐसी घटना जानबूझ कर नहीं करता और मैं देशभर में हो रहे वाहन चालकों के आंदोलन का समर्थन करता हूं।’ उन्होंने आगे लिखा की, जब तक इस कानून में न्यायोचित संशोधन नहीं होगा, ये संघर्ष जारी रहेगा।’