लखनऊ : राजधानी लखनऊ में नाका के आर्यनगर इलाके में एक बड़ा हादसा होने से बचा। बुधवार की दोपहर अचानक एक निर्माणाधीन दो मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। वहीं लोगों से घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को हिरासत में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : BHU GANGRAPE: BHU गैंगरेप में नया खुलासा, गैंगरेप से पहले भी कर चुके हैं छेड़छाड़

इंस्पेक्टर नाका रामकुमार गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, नाका के आर्यनगर में दो मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत आज दोपहर एक बजे के करीब अचानक से झुकने लगी। घबराए लोगों ने तुरंत फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसीपी कैसरबाग सहित नाका थाने की फोर्स ने मौके पर पहुँच कर बैरिकेडिंग लगा रास्ते को ब्लॉक कराया। जिसके बाद देखते ही देखते इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया। अचानक हुई इस घटना से वहां के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया की, इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार दीप को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए नगर निगम और एलडीए को मामले की सूचना दी गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *