Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक पुल ताश के पत्तों के तरह ढह गया। हादसा शुक्रवार शाम उस वक्त हुआ जब पुल से मौरंग लदा ट्रक गुजर रहा था। पुल के पिलर ढहने से ट्रक पुल पर अटक गया। गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ है। वहीं अब ग्रामीणों ने शासन से इस पुल को बनवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : UP: अशोक लीलैंड प्रदेश में करेगा ई-बसों का निर्माण, अप्रैल से शुरू होगा उत्पादन

मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के जनपद आने से चंद घंटे पहले ही बिलग्राम इलाके के जफरपुर मार्ग पर स्थित जर्जर पुल ढह गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। शुक्रवार शाम को कानपुर देहात के ग्राम पेमई निवासी अमित सिंह और संदीप उरई से डंपर में मौरंग लादकर गनीपुर जा रहे थे। इस दौरान गहा नाला का जर्जर पुल पार करते समय पुल के पिलर ढह गए और डंपर पीछे की तरफ से पुल पर ही अटक गया। अमित और संदीप ने डंपर से कूद कर अपनी जान बचाई। कहा जा रहा है क़ी, यह पुल पीडब्ल्यूडी के अंदर आता है, जिसकी काफी समय से मरम्मत नहीं की गई थी। सीडीओ ने पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। ग्रामीणों ने बताया की, गहा नाले पर बना ये पुल लगभग 50 साल पुराना है और पिछले कई वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ है। सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रथम दृष्टया उक्त पुल लोक निर्माण विभाग का होने की जानकारी मिली है। लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं को मौके पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *