UP News: लोकसभा के चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रदेश का सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। जहाँ एक ओर कई राजनीतिक पार्टियां BSP पर जुबानी हमले कर रही हैं वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस मायावती को इंडिया गठबंधन के साथ जोड़ने में लगी है। इस सबके बीच अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव भी इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गए हैं।
यह भी पढ़ें : भाई जान की सुरक्षा में सेंध? फार्महाउस में घुसे संदिग्धों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
'सरकार' आपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं।
कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से 'दल और दिल' बदलने का इरादा तो नहीं? https://t.co/wTMvNlKe6E— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 8, 2024
बतादें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘कांग्रेस से बुआ हाथ न मिला लें, कहीं इसलिए तो बबुआ परेशान नहीं है ।’ केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि, कहीं ‘दल और दिल’ बदलने का इरादा तो नहीं?’ शिवपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”सरकार’ आपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं। कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से ‘दल और दिल’ बदलने का इरादा तो नहीं?’