Sensex: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले करोबारी दिन जोरदार बिकवाली देखी गई। जिसके चलते हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा। आज सेंसेक्स 670 अंकों की गिरावट के साथ 71,355 और निफ्टी 198 अंकों की गिरावट के साथ 21,513 अंकों पर क्लोज हुआ है। आज सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग, एफएमसीजी और मिडकैप स्टॉक्स में देखने को मिली है।
आज रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर में गिरावट रही। आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स भी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 तेजी जबकि 23 गिरावट और निफ्टी के 50 शेयरों में 12 शेयर तेजी जबकि 38 गिरावट के साथ बंद हुए।