Weather : उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है। सोमवार को दिन में निकली धूप के बाद मंगलवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट ली हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है, ऐसे में अगले दो दिनों में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट आ सकती है। मौसम का यह बदलाव इस सप्ताह बना रह सकता है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: सिंह, कन्या, तुला समेत इन 2 राशि वालों को मिलेगा सम्मान, पढ़ें अपना राशिफल
इसके साथ ही विभाग ने पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की संभावना भी जताई है। हालांकि इसके बाद 10 जनवरी से 14 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फ़िरोज़ाबाद, वाराणसी, मैनपुरी, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, फ़तेहपुर, बाँदा और चंदौली में बारिश का अनुमान हैं। इसके साथ ही झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन और कानपुर में तेज़ हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।