LOKSABHA ELECTION 2024: इंडिया गठबंधन से जुड़े दलों को सीट बटवारे की चिंता सता रही है। लेकिन, अभी तक कांग्रेस ने लोकसभा सीटों का कुछ भी खुलासा नहीं किया है। सोमवार को बंद कमरे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की आपसी बैठक हुई, जिसमे AAP ने अपना रुख साफ़ कर दिया है। दिल्ली में सरकार होने के बावजूद भी हरियाणा, गोवा और पंजाब में अपनी दावेदारी ठोकी है।

यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में सर्दी का कहर, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

आप ने मांगी इन जगहों पर सीट
आपको बता दें कि, एक तरफ जहां UP में विपक्षी दल के नेता आपसी मतभेद में उलझे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया अलायंस के घटक दल, सीट बटवारे पर बात-विचार कर रहे हैं। सोमवार को AAP के प्रतिनिधित्व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक एवं दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी तथा सौरभ भारद्वाज की मौजूदगी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बैठक हुई। बैठक के दौरान AAP ने गुजरात, हरियाणा और गोवा में लोकसभा सीटों की मांग की है। वहीं दिल्ली और पंजाब में 50-50% वाले फॉर्मूले पर चलना चाहती है। दोनों दलों के नेताओं ने अपने-अपने सांसदों और विधायकों की संख्या आंकने के बाद इस फैसले पर आये है। हालाँकि कांग्रेस ने AAP के इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है या नहीं अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुतबाकि कांग्रेस APP के प्रस्ताव पर एक फिर से चर्चा करने की बात कही है यानि गुजरात,गोवा, हरियाणा इन तीनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी की कितनी दावेदारी होगी इसका फैसला अभी फ़ाइनल नहीं हुआ है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *