LAKHIMPUR KHERI: बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक बार फिर से जानलेवा सबित हुआ है। लखीमपुर खीरी में एक दंपति ठंड की वजह से कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थें। कमरे में हवा पास ना होने के कारण दम घुटने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी। वहीं पति-पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: POLITICS: दिल्ली और पंजाब में 50-50% की हिस्सेदारी, हरियाणा, गुजरात,गोवा में AAP ने ठोकी दावेदारी

छोटी सी चूक की सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ रही है। दरसल लखिमपुर खीरी में एक परिवार के रमेश विश्‍वकर्मा (उम्र 40 वर्ष ) पत्नी रेनू (उम्र 38 वर्ष ) बेटी अंशिका (उम्र 8 वर्ष ) और कृष्णा (उम्र 8 वर्ष ) बंद कमरे में सो रहे थें। सर्दी से बचाव के लिए दम्पत्ति ने कोयले की आग जलाकर खिड़की, दरवाजे बंद कर दिये थें। दरवाजे, खिड़की बंद होने के कारण हवा निकलने की कोई जगह नहीं बची थी। जिससे सो रहे बच्चों के दम घुटने लगें। सुबह होने पर जब परिवार वालों ने रमेश का दरवाजा खटखटाया तब अंदर से कोई भी आवाज नहीं आयी। आवाज न आने पर, दरवाजा तोड़कर पति-पत्नी और बच्चों को बाहर निकाला गया। अधमरी हालत में परिवार वालों ने पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अधमरे पति-पत्नी पर डॉक्टरों की नजर बनी हुई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *