RAMMANDIR INAUGURATION: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैं कभी भी हिन्दू मुसलमान में भेदभाव नहीं करती हूँ और धर्म के आधार पर लोगों को बाँटने में विश्वास नहीं रखती हूँ। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बात करते हुए ममता बनर्जी ने आज बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा, “मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया, मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं, इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है। ” उन्होंने आगे कहा, ”मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी। मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती।”

इसे भी पढ़ें: UP: ट्रांसफार्मर पर चढ़कर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

आपको बताते चलें कि, ममता बनर्जी को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सूत्रों से यह पता चला है कि, दीदी समारोह में शामिल नहीं होंगी। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि, ममता बनर्जी का या फिर टीएमसी के किसी अन्य नेता का राममंदिर के समारोह में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि हम धर्म और राजनीति को अलग-अलग लेकर चलते हैं। दोनों को आपस में मिलाने का कार्य नहीं करते।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *