12th FAIL: विक्रांत मेसी की फिल्म।’12th फेल’ OTT प्लेटफॉर्म पर 27 अक्टूबर को रिलीज हो गयी थी। मूवी के रिलीज होने के दो महीने बाद भी दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज बना हुआ है। आपको बता दें कि, इस फिल्म ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस फिल्म के कलाकार विक्रांत मेसी और मेधा शंकर लाइमलाइट में आ गयें हैं। साथ ही जो रियल किरदार हैं, उनकी भी खूब सराहना हो रही है।

यह भी पढ़ें: कमरे में अंगीठी जलाकर सोना लखीमपुर खीरी में बना जान का खतरा

‘परिंदा’ और ‘1942: अ लव स्टोरी’ जैसी कमाल की फिल्में बना चुके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ लगातार जनता का दिल जीत रही है। 20 करोड़ की बजट में बनी फिल्म IMDB पर इंडियन फिल्मों की रेटिंग में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। 20 करोड़ की बजट में बनी फिल्म ने 50 करोड़ का बड़ा कलेक्शन अपने नाम कर लिया है। असल जिंदगी पर आधारित ’12th फेल’ ने 2023 की ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड ओपनहाइमर’ (8.4) और ‘बार्बी’ (6.9) को भी पीछे छोड़ दिया है। साथ ही 10 में से 9.2 की रेटिंग बनाकर भारतीय सिनेमा की 250 फिल्मों से भी ऊपर हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म की कहानी आईपीएस मनोज शर्मा के दोस्त अनुराग पाठक की किताब पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि, कैसे जीवन की मुश्किलों से हार ना मानते हुए, गरीबी तथा हौसलों से लड़कर मनोज शर्मा आईपीएस बनते हैं। वहीं इस फिल्म में आईएएस श्रद्धा जोशी के हौसलों की भी दाग देनी होगी। जिन्होंने अपने प्यार का साथ कभी नहीं छोड़ा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *