Weather : उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे के साथ ही बारिश भी देखने को मिल रही है। जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो-तीन दिन तक तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें : Horoscope : कुंभ राशि के जातकों की खुलेंगे किस्मत, पढ़ें आपका राशिफल
राजधानी में मंगलवार की सुबह थोड़ी बूंदाबांदी हुई। जिस कारण दिन का तापमान 3.7 डिग्री लुढ़क कर 17.1 डिग्री पहुंचा। मौसम विभाग ने आज आगरा, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र हल्की बारिश की संभावना जताई है।