मोहाली: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 T20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल मोहाली में खेला गया। एकतरफा हुए इस मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। एकतरफा हुए इस मुकाबले को शिवम दुबे की ताबड़तोड़ 60(40) रनों की पारी ने ही एकतरफा कर दिया, जिससे भारत ने 2.3 ओवर पहले ही जीत प्राप्त कर ली।

इसे भी पढ़ें: गर्व से कहो कि हम बाबा जयगुरुदेव जी के निर्देशों पर कार्य कर रहे हैं: उमाकांत जी महाराज

भारतीय टीम का दिखा टीम वर्क

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाजों ने उनका यह निर्णय बिल्कुल सही साबित करते हुए अफगानिस्तान की टीम को निर्धारित 20 ओवर में मात्र 158 रनों पर ही रोक दिया। अफगानिस्तान की पारी में कुल 5 विकेट गिरे और अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने सबसे अधिक 27 गेंदों पर 42 रन बनाये, जिसमे 2 चौके और 3 आसमानी छक्के शामिल थे। भारत की ओर से अक्षर पटेल हर बार की तरह सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 23 रन देकर खतरनाक गुरबाज और रहमत शाह को चलता किया। अक्षर के अलावा मुकेश कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और शिवम दुबे ने भी 2 ओवर फेंके, जिसमे उन्होंने मात्र 9 रन खर्चे और 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया। शिवम दुबे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। शिवम दुबे की 40 गेंदों में खेली गयी 60 रनो की पारी मैच में निर्णायक साबित हुई। शिवम ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 गगनचुम्बी छक्के लगाये। शिवम् के अलावा अन्य सभी बल्लेबाजों ने भी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। भारतीय कप्तान रोहित कल दुर्भाग्यशाली साबित हुए और बिना खाता खोले रन आउट हो गए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *