Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। ऐसे में नगर की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बन जाता है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि, नगर की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे उपकरणों का प्रयोग किया गया है जो कि अत्याधुनिक हैं और पुलिस के कार्यों में मददगार होंगे।

यह भी पढ़ें : UP: कर्मचारियों ने पावर कारपोरेशन में लेखा निदेशक का किया घेराव

आपको बतादें, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नेताओं, मनोरंजन जगत की हस्तियों से साथ ही कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा और कार्यक्रम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘अयोध्या में जो कार्यक्रम है वो देश और पूरे विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। सीसीटीवी द्वारा भी निगरानी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की योजना प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *