AYODHYA RAM MANDIR: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने को है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई अन्य वीआईपी नेता उपस्थित होंगे। इसी को देखते हुए यूपी प्रशासन ने अयोध्या की तरफ जा रहे सभी रास्तों को ग्रीन कॉरिडोर बनाने का कार्य शुरू कर किया है।
यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने जाहिर की अयोध्या जाने की ख़ुशी
लखनऊ से अयोध्या जाने वाले प्रमुख तीन रास्तों में शहीद पथ, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और किसान पथ का इस्तेमाल होगा। इसमें से कानपुर रोड से शुरू होकर फैजाबाद रोड तक जाने वाले शहीद पथ और फिर कमता से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाने वाले हाईवे को विशेष रूप से ग्रीन कॉरिडोर के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए शहीद पथ पर 61 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर रखी जाएगी। ताकि, अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा सुविधा प्रदान की जा सके। इसके लिए ITMS कंट्रोल रूम से अयोध्या जाने वाले हर रास्ते पर नजर रखी जाएगी, वहीं ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ 400 अन्य पुलिस तैनात किये जायेंगे।