मनोरंजन: वॉलीवूड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त, जिनके माता-पिता फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं। माँ नरगिस, पिता सुनील दत्त जिन्होंने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फ़िल्में की हैं।जिनके प्रसिद्धि की चर्चा आज भी वॉलीवूड के गलियारो में गूजती रहती है। संजय दत्त का जीवन पैसों और प्रसिद्धि से भरपूर होने के बावजूद भी काफी विवादित रहा है। लेकिन वो आज के समय में बेहद ही साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, शिकागो में दिये उनके भाषण के कुछ अंश…….
हाल ही में संजय दत्त बिहार के गया में अपने माता-पिता का पिण्डदान करने गए थें। जहां उन्होंने अयोध्या जाने की इच्छा जाहिर की। पूजा अर्चना के दौरान संजय दत्त सफेद कलर की धोती और कुर्ता पहने हये थें । दो घंटे की पूजा-रस्म खत्म होने के बाद संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत की । जहां उन्होंने अयोध्या में हो रहे 22 जनवरी के कार्यक्रम समारोह में जाने की ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा- बहुत अच्छी बात है। बहुत अच्छी बात है…. मैं भी अयोध्या राम जी के दर्शन करने जाऊंगा इसके साथ ही संजय दत्त ने ‘जय भोले’ और ‘जय श्री राम’ का नारा भी लगाया। उनके आसपास जमा फैंस की भीड़ ने भी इसमें उनका साथ दिया।