I.N.D.I.A ब्लॉक:शनिवार को इंडिया ब्लॉक की 5 वीं वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। जिसमे कुल 10 दल के नेता शामिल हुए। वहीं इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ब्लॉक का अध्यक्ष बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। जिसका अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के उद्घाटन में मायावती समेत विपक्ष के कई अन्य नेता नहीं होंगे शामिल

आपको बता दें कि, शनिवार को इंडिया ब्लॉक की 5वीं बैठक हुई, जिसमे कुल 10 दल के नेता शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को इंडिया ब्लॉक का चेयरपर्सन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। लेकिन बैठक में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उपस्थित ना होने के कारण अभी तक इस फैसले को फ़ाइनल नहीं माना जा रहा है। जेडीयू की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष लल्लन सिंह और संजय झां शामिल रहें। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने नितीश कुमार को इंडिया अलायंस का संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे मुख्यमंत्री ने अस्वीकारते हुए कहा कि – उन्हें पद की कोई दिलचस्पी नहीं है वे बस चाहतें हैं कि,इंडिया गठबंधन में एकजुटता बनी रहे, और गठबंधन जमीनी तौर पर आगे बढ़ते रहे । आगे बढ़ते हुए नितीश कुमार कहते हैं- दल के कई अन्य बड़े नेता बैठक में शामिल नहीं हुए जो की ये अच्छे संकेत नहीं है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता अधीर रंजन सिंह ने ममता बनर्जी को घमंडिया कहते हुए कहा है कि, ये महिला (ममता बनर्जी) कांग्रेस के (सोनिया गाँधी) संरक्षण में बनी और ये आज हमें ही अहंकार दिखा रही है। वो कितनी बेईमान और अहंकारी है कि, जिसने उसे राजनिति में उतारा आज वह उन्हें ही आँखे दिखा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *