22 january 2024 national holiday in india state : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवकाश की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सरकारी बैंक समेत स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों ने भी अवकाश प्रदान करने की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के उद्घाटन में मायावती समेत विपक्ष के कई अन्य नेता नहीं होंगे शामिल

काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद राम भक्तों का एक बड़ा सपना साकार होने जा रहा है। 22 जनवरी को भगवान् राम अपनी नगरी अयोध्या में विराजमान होंगे। जिसके चलते एक बार फिर से पूरे प्रदेश में धूमधाम से दीवाली मनाई जायेगी। मंदिर के उद्घाटन को लेकर श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अयोध्या के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद  करने की घोषणा कर दी है । इस दौरान पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि, उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, गोवा, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी छुट्टी की घोषणा की गयी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *