UP News: उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन को और मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस बीएसपी को अपने साथ लाने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि अभी तक बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, बीएसपी की तरफ से कुछ ऐसी शर्तें गठबंधन के सामने रखी जा सकती हैं, जिसके चलते मायावती की एंट्री को लेकर शंसय खड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : कोहरे का कहर: एक्सप्रेस-वे पर पांच ट्रकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक चालक की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, BSP की ओर से करीब 30 सीटों की मांग की जा सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की थी, उसके अलावा BSP उन सीटों पर भी दावेदारी कर सकती है जिसपर सपा ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं।

इन सीटों की हो सकती है डिमांड:-

BSP ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर जीत दर्ज की थी उनमें लालगंज, श्रावस्ती, जौनपुर, नगीना, अमरोहा, सहारनपुर, बिजनौर, गाज़ीपुर और घोसी की सीट शामिल है। आपको बतादें, अगर BSP इंडिया गठबंधन में शामिल होने का विचार बना रही है तो कल यानि 15 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती इसका एलान कर सकती हैं।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *