लखनऊ : आज पूरे देश में सेना दिवस बड़ी ही धुंधाम के साथ मनाया जा रहा है। लखनऊ में भी इसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। सुबह छावनी के गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में परेड का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग वहां उपस्थित रहे। वहीं शाम को सूर्या खेल परिसर में शौर्य संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सेना व वायुसेना के जांबाज अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: जानेमाने शायर मुनव्वर राना का दिल का दौरा पड़ने से निधन
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के परेड ग्राउंड में 76वीं सेना दिवस पर किया गया परेड का आयोजन। #Lucknow #ArmyDay #armydayparade
वीडियो क्रेडिट: ANI pic.twitter.com/8Ai4wAQG4r— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 15, 2024
मध्य कमान के जनसम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में पहली बार सेना दिवस का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में सुबह परेड की गई, जिसकी सलामी थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने ली। इस मौके पर 15 जांबाजों को सेना मेडल गैलेंट्री भी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि, शाम को सूर्या खेल परिसर में शौर्य संध्या होगी, जिसमें मिलिट्री डिस्प्ले रहेगा। मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वहीं थल सेनाध्यक्ष व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सहित सेना के आला अफसर भी समारोह का हिस्सा बनेंगे।