लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अपने जन्मदिन के मौके पर बसपा सुप्रीमों ने कई बड़े एलानो के साथ ही राजनीति से उनके संन्यास को लेकर लगाए जा रहे कयासों का भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने के बाद मेरे जल्द संन्यास लेने की फर्जी खबरें चलाई जा रही हैं। मैं अंतिम सांस तक बसपा को मजबूत करने का काम करती रहूंगी। मीडिया को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी गंभीर टिप्पणी कर उन्हें गिरगिट बताया और बसपा के लोगों को उनसे सतर्क रहने की सलाह भी दी।
यह भी पढ़ें : Indian Army Day : लखनऊ में आयोजित होगी शौर्य संध्या, रक्षामंत्री रहेंगे मौजूद
अब मायावती के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ABP न्यूज़ से बातचीत के दौरान बसप और मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस भाषा में हमारे संस्कार जवाब देने को नहीं कहते, जनता देख रही है कब कौन कैसे रंग बदलता है। घोसी और बलिया में हम बिना अलायंस के बीजेपी से आगे चल रहे हैं। आपको बतादें, मीडिया को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि, विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर सपा मुखिया ने बसपा के लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है, उससे बसपा के लोगों को सतर्क रहना होगा।