UP : 15 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अकेले लोकसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया था। उनका कहना था कि, गठबंधन में चुनाव लड़ने से बसपा को नुक़सान होता है। इस बड़े एलान के बावजूद भी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। यूपी में कांग्रेस के नेता और पार्टी की गठबंधन संबंधी समिति के सदस्य सलमान खुर्शीद ने भी इसे लेकर बड़ा दावा किया है।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, कांग्रेस ने सपा को सौंपी लिस्ट
सलमान खुर्शीद के मुताबिक, मायावती लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया अलायंस का हिस्सा बन सकती हैं। अंग्रेजी अखबार इकॉनमिक टाइम्स द्वारा (बसपा के इंडिया अलायंस में आने को लेकर) पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, शीर्ष नेतृत्व इस मामले को देख रहा है, बातचीत जारी है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के यूपी में प्रवेश करने के साथ ही गठबंधन की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।