AYODHYA RAM MANDIR: देश के चारों शंकराचार्यों ने 22 जनवरी के राम मंदिर उद्घाटन को बहिष्कार कर दिया था। शंकराचार्यों का कहना था कि, राम मंदिर अभी पूरी तरह से बना नहीं है आधे-अधूरे निर्माण का उद्धघाटन कराना शुभ नहीं है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर उद्घाटन करने पर भी शंकराचार्यों ने आपत्ति जताई थी। लेकिन अब खबर आई है कि, इनमे से दो शंकराचार्य राम मंदिर के समर्थन में उतरे हैं। वहीं जब यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-राम के भरोसे हम हैं, राम हमारे भरोसे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: क्या IRAN और PAKISTAN के बीच मिसाइल हमले एक बड़े युद्ध का रूप ले सकते हैं?

आपको बता दें कि, राम मंदिर के उद्घाटन में कुछ ही दिन बचे हैं। रामभक्तों के वर्षों का इन्तजार सच होता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है, वहां जाकर वो दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू करेंगे। 22 जनवरी को साधु संत समेत कई अन्य वीआईपी भी मौजूद रहेंगे। वहीं जब योगी से पूर्वाम्नाय जगन्नाथ पूरी के गोवर्धन पीठ के दो शंकराचार्यों की अनुपस्थिति के बारे में पुछा गया तब CM ने दो टूक जवाब देते हुए कहा-राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने हर धर्माचार्य और हर आचार्य को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा है। यह अवसर मान या अपमान का नहीं,चाहे मैं रहूं या समान्य नागरिक या देश के बड़े से बड़े धर्माचार्य। कोई भी प्रभु राम से बड़ा नहीं है। हम सब राम राम पर आश्रित हैं, राम हम पर नहीं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *