BIHAR POLITICS: इन दिनों बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। दरअसल, आज सुबह ही लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसी पोस्ट डाली है, जिससे एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि, यह पोस्ट नीतीश कुमार के लिए थी। क्योंकि इन दिनों नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ने के साथ-साथ आरजेडी का भी साथ छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं, इसी के साथ एक और चर्चा है कि, अब नीतीश कुमार आरजेडी से रिश्ता तोड़कर, एक बार फिर से बीजेपी का दामन थामेंगे। कल जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने केंद्र सरकार के साथ- साथ पीएम नरेंद्र मोदी को भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का धन्यवाद व्यक्त किया। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि, अब नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बस कंडक्टर का बेटा बना एसडीएम, सेल्फ स्टडी से हासिल की दूसरी रैंक
दरअसल, बीते बुधवार को नीतीश कुमार ने अपने भाषण में इशारों ही इशारों में आरजेडी को परिवारवादी पार्टी कहा था, जिसका जवाब आज लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपनी पोस्ट में दिया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट’ एक तरफ जहां नीतीश कुमार के रिश्ते आरजेडी से खराब होते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी नीतीश कुमार के सामने अपनी शर्तें रख दी हैं। दरअसल बीजेपी का कहना है कि, अगर नीतीश कुमार बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनको सीएम पद छोड़ना होगा। वहीं कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि, अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद छोड़ते हैं तो विधानसभा भंग करने की भी मांग कर सकते हैं। यानिकि, अगर विधानसभा भंग हुई तो लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा का भी चुनाव हो सकता है।