लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे के पुलिस बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियो ने ईमानदारी की मिसाल पेश की।बुद्ववार को मोहनलालगंज कस्बे में गश्त के दौरान एटीएम के पास एक पर्स पड़ा मिला,जिसके बाद सिपाहियों ने पर्स खोलकर देखा तो उसके अंदर पांच हजार रूपये सहित ड्राइविगं लाइसेंस आधार कार्ड एटीएम था।
पर्स में मिले आधार कार्ड से पर्स मालिक का पता कर उसे पुलिस बूथ पर बुलाकर दारोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव व महिला दारोगा कीर्ती सिहं ने सिपाहियों भूपेश विक्रम सिहं व मो० रईस की मौजूदगी में रूपयो से भरा पर्स लौटाया।इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया सिपाहियों भूपेश विक्रम सिहं व मो० रईस को गश्त के दौरान रुपयो से भरा मिला पर्स आदित्य सिहं निवासी गोपालखेड़ा,मोहनलालगंज का था जो कस्बे में खरीददारी करने आये थे ओर एटीएम बूथ के पास उनका पर्स गिर गया था,सिपाहियों ने मालिक आदित्य सिहं को बुलाकर पर्स उन्हे वापस कर दिया,पर्स पाकर आदित्य की खुशी का ठिकाना नही रहा उन्होने सिपाहियों को धन्यवाद दिया।