Weather : यूपी में गलन और कोहरे का प्रकोप जारी है। कई जगहों पर हड्डियां गलाने वाली बर्फीली हवाओं ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल कर दिया है। शनिवार की सुबह राज्य के ज्यादातर जिलों में कोहरे से दिन की शुरूआत हुई। ठंडी हवाएं तापमान को और कम करती जा रहीं। राजधानी लखनऊ से लेकर पश्चिमी क्षेत्र तक शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है। आज 27 जनवरी को भी ज्यादातर इलाकों में शीत दिवस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: इन तीन राशियों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, मिलेगा धन लाभ
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक ठंड परेशान करने वाली रहेगी। लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। धूप निकलने की संभावना अभी नहीं है। अगले चार दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गयी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पछुआ हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। 27 से 29 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने, घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे कंडीशन बने रहने के आसार हैं।
यूपी के 50 ज़िलों में शीत दिवस का प्रकोप:-
यूपी में आज सहारनपुर, जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, गाजीपुरस मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहांपुर, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरेया, जालौन, झाँसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, कौशांबी, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज में ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है।