Bihar Political Crisis: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में भूचाल आए गया है। पिछले तीन दिन से यहाँ की राजनीती में कई उलटफेर हो रहे है। क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि,आज नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं नीतीश कुमार के इस्तीफे से आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। हालाँकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि, वो इतनी आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे। आज दोपहर एक बजे आरजेडी अपने सभी विधायकों के साथ तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर बैठक करेगी। वहीं आज शाम चार बजे बीजेपी भी अपने सभी विधायकों और सांसदों के साथ पटना में मीटिंग करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी में ठंड का प्रकोप, मौसम विभाग ने 50 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार आज महागठबंधन के CM पद से इस्तीफा दे सकते हैं साथ ही आज ये भी खुलासा हो जायेगा कि, आखिरकार नीतीश किस पार्टी के साथ गठबंधन कर अपनी सरकार बनाएंगे। वहीँ लालू प्रसाद यादव का कहना है कि, कल शुक्रवार की शाम को उन्होंने कई बार नीतीश कुमार को फ़ोन किया, लेकिन उन्होंने लालू का फ़ोन नहीं उठाया। नीतीश कुमार के रूखे रवैये से साफ पता चलता है कि, जेडीयू और आरजेडी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालाँकि बीजेपी भी नीतीश कुमार के साथ गठबंधन पर खुलकर बात नहीं कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार- नीतीश कुमार 28 तारीख को बीजेपी के साथ बैठक करंगे। रविवार को बातचीत करने के बाद, सोमवार की सुबह एक बार फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करंगे।