मोहनलालगंज: निगोहां के सैदापुर ग्राम में स्थित बड़े बाबा मंदिर पर शनिवार को सुंदरकांड पाठ व हवन- पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराकर विशाल वार्षिक भंडारे में पूड़ी-सब्जी,छोला-चावल,बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बाबा के दरबार में मत्था टेकने के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया। इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में गायक रिकूं‌ जायसवाल व ज्योति कमल ने सुंदर-सुंदर भजनो की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss17: कौन किस पर कितना भारी, जाने-कल कौन जीतेगा बिग बॉस 17 की ट्रॉफी?

भंडारे में केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, विधायक अमरेश कुमार रावत, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी, प्रधान ललित शुक्ला, जिला पंचयत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज, SDM हनुमान प्रसाद मौर्य, तहसीलदार आनन्द तिवारी, मोहनलालगंज इंस्पेक्टर आलोक राव, अनिल त्रिपाठी, पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, ललित मिश्रा एडवोकेट, सुरेश दीक्षित, प्रधान सघं अध्यक्ष देवेन्द्र सिहं( बब्लू), प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी, प्रधान अभय दीक्षित, प्रधान भोलानाथ, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, शिवम मिश्रा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने भंडारे में पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन राम कुमार मिश्रा,अनुपम मिश्रा, विनीत मिश्रा द्वारा किया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *