Fighter box office collection day 3: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर और VFX को देखकर तो यही लग रहा था कि, ये फिल्म कई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 500 करोड़ पार जायेगी,लेकिन जिस तरह का जोश फिल्म के रिलीज होने से पहले दिख रहा था। अब उसमें काफी कमी आ गई है। हालंकि फिल्म में एक से बढ़कर एक देशभक्ति वाले डायलॉग और सीन है जो दर्शकों को एन्ड तक बांधे रखने का दम रखते हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल: इन तीन राशियों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, खर्चों पर रखें संयम
फिल्म की ओपनिंग की बात करें तो पहले दिन का कलेक्शन 25 करोड़ से भी कम रहा। हालंकि अब कुछ उछाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। थिएटर के बाहर टिकट के लिए दर्शकों का जमावड़ा देखा जा सकता है। फिल्म की शुरुआत को देखते हुए ऋतिक की 10 साल पहले आई अग्निपथ, बैंग बैंग और कृष जैसी बड़ी फिल्मो की याद आ रही है। आज जब हम इन सारी फिल्मों को ब्लॉकबस्टर की सूचि में गिनते हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि, इनकी भी शुरुआत कुछ फाइटर जैसी ही रही। फिल्म के रिलीज होने के कुछ दिन बाद इन सारी फिल्मों को दर्शकों का प्यार भर-भर कर मिलने लगा था। शुक्रवार के बाद अब फाइटर की कमाई में भी 70 प्रतिशत का उछाल आया है। पहले दिन 24.60 करोड़ रुपये के बाद शुक्रवार को 41.20 करोड़ कमाने वाली ‘फाइटर’ शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार बनी रही। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे दिन ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 28 से 30 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है।