NITISH KUMAR POLITICAL JOURNEY: मैं मर जाऊँगा लेकिन बीजेपी दोबारा ज्वाइन नहीं करूंगा। ये शब्द हमारे बिहार के मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार के हैं। हलांकि, अब वो अपनी जुबान से पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि 2022 के बाद अब एक बार फिर से नीतीश कुमार 2024 में बीजेपी ज्वाइन करके अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं बीजेपी पार्टी से गृहमंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार के बीजेपी में शामिल होने पर कहा था कि, नीतीश बाबू आप सोच रहे हैं कि, लड्डू खाके फिर वापस आ जाएंगे तो हम आपको ऐसा नहीं करने देंगे। हलांकि वो अलग बात है कि, अब एक बार फिर से नीतीश कुमार बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lucknow: हाईवे पर पलटा एथेनॉल से भरा टैंकर, मचा हड़कंप

नीतीश कुमार का राजनितिक सफर-
नीतीश कुमार के राजनीतिक सफर की शुरुआत सन 1995 से हुई, जब वो पहली बार विधायक चुने गये। विधायक बनने के बाद नीतीश कुमार ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब आया साल 2000 जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी। अटल बिहारी बाजपेयी के शासन में नीतीश कुमार बिहार में पहली बार 7 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बनाये गये। सदन में बहुमत कम होने के कारण नीतीश कुमार की सरकार गिर गई। अब आया सन 2005 जब नीतीश कुमार ने दूसरी बार एनडीए के साथ मिलकर बिहार में अपनी सरकार बनाई। सन 2005 से लेकर 2014 तक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बने रहे। 2014 में बीजेपी से आपसी मतभेद होने के कारण नीतीश कुमार ने भाजपा से अपने 17 साल के रिश्ते को तोड़ दिया। एक साल बीतने के बाद लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस से गठबंधन करके एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गये। करीब 20 महीने के बाद नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच भी सम्बन्ध खराब हो गए, जिसकी वजह से उन्होंने 2017 में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 78 सीटें मिली और जेडीयू को कुल 45 सीटें, दोनों पार्टी ने साथ में आकर एक बार फिर से बिहार की राजनीती में अपना दबदबा कायम किया और इस बार भी नीतीश कुमार ही सीएम बनाये गये। महज 3 साल के बाद ही बीजेपी और जेडीयू में टकराव होना शुरू हो गया, जिसके बाद नीतीश कुमार 2022 में आरजेडी के साथ मिलकर खुद मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। अब आया 2024, जब एक बार फिर से नीतीश कुमार आरजेडी से रिश्ता तोड़कर, अपने पुराने सम्बन्ध बीजेपी के साथ जोड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *