Lucknow : राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार एथेनॉल भरा टैंकर पलट गया। राहगीरों ने मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँच गई और दमकलकर्मियों ने आनन-फनान सड़क जामकर टैंकर के ऊपर पानी डालना शुरू कर दिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें : Fighter box office collection: तीसरे दिन ‘फाइटर’ की कमाई में आया भारी उछाल

मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से एथेनॉल लोड करके टैंकर कानपुर जा रहा। तभी सरोजनीनगर के शांति नगर में अचानक टैंकर पलट गया जिससे एथेनॉल पूरी तरह से सड़क पर फैल गया। सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कंट्रोल रूम के सीएफओ मंगेश कुमार ने अपने दमकल कर्मचारियों द्वारा हाईवे के किनारे घरों में जाकर गैस न जलाने की सबसे अपील की और पूरे इलाके की लाइट व हाई टेंशन लाइन को बंद कर दिया। साथ ही दमकलकर्मियों ने जाम रुकवाकर हाईवे को धुलना शुरू कर दिया और टैंकर के ऊपर भी पानी की बरसात करने लगे। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद रोड से एथेनॉल साफ हो गया। पुलिस ने बताया की, इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई भी जानहनि नहीं हुई है। टैंकर चालक हरदोई निवासी अनूप पाल भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *