ज्ञानवापी विवाद: लखनऊ के डीएवी कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद थे ,जहां उन्होंने मंदिर और मस्जिद को लेकर एक बड़ा बयान दिया।उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, राम-कृष्ण और विश्वनाथ, तीनों ही मंदिरों को एक साथ लेकर रहेंगे।अभी हम मथुरा को भूले नहीं हैं ।
यह भी पढ़ें: जानिए कुर्सी के लिए कितनी बार अपनी जुबान से पलटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार
आपको बता दें कि, अदालत में चल रही ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवाई पर अब ASI की रिपोर्ट आ गई है। जिसमे मस्जिद की जगह मंदिर होने के कुल 32 सबूत मिले हैं। वहीं AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि- ASI हिंदुत्व का गुलाम बन गई है। वहीं आज जब लखनऊ के डीएवी कॉलेज में एक कार्यक्रम हो रहा था, तब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राम-कृष्ण और विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ, मथुरा को भूले नहीं हैं। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन गया है, अब ASI की रिपोर्ट आने के बाद पूरा काशी हर-हर महादेव हो गया है।