Weather : उत्तर प्रदेश में इन दिनों शीत दिवस का प्रकोप जारी है, लेकिन जल्द ही लोगों को कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से राहत मिलने वाली है। हवाओं का बदला रुख, घना कोहरा और कई इलाकों में दिन के वक्त अत्यधिक गलन महसूस की जा रही है। लेकिन अगले 48 घंटों में कोल्ड डे के खत्म होने की संभावना जताई जा रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने 30 और 31 जनवरी के दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी होने के आसार जताए हैं।
यह भी पढ़ें : राशिफल: सिंह व मेष राशिवालों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, पढ़ें अपना राशिफल
यूपी में पिछले कई दिनों से ठंड की वजह से लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक़ प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। अभी कोहरा रहेगा और 30 और 31 को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी के आसार हैं।
इन इलाक़ों में शीत दिवस की स्थिति :-
आज UP में सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई हैं। वहीं बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में घने कोहरे और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, भीम नगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, देवरिया, बलिया, मऊ, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।